तुफान मेल न्यूज,कसोल। एक शर्मनाक घटना में कुछ पर्यटकों ने कसोल के एक होटल मालिक के साथ मारपीट की और होटल में तोड़फोड़ की। यह घटना रात करीब 11:30 बजे की है, जब कुछ बाहरी पर्यटक होटल में जबरन घुस आए और खाना मांगने लगे।

होटल मालिक देव ने बताया कि उन्होंने पर्यटकों को बताया कि होटल का किचन बंद हो चुका है और अब खाना उपलब्ध नहीं है। लेकिन नशे में धुत इन पर्यटकों ने जबरदस्ती करनी शुरू कर दी और जोर-जबरदस्ती से खाना देने को कहने लगे।

जब देव ने विनम्रता से समझाने की कोशिश की, तो ये हमलावर उग्र हो गए और उनके साथ हाथापाई करने लगे।
इसके अलावा, इन लोगों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ भी की, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही डुंखरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और इन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना कसोल की शांति और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में कोई भी हिमाचल की शांति और सम्मान को ठेस न पहुंचा सके।