सभी दुग्ध समितियों को मिलेगा एनालाइजर, डिजिटलकरण भी सरकार की प्राथमिकता,मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा – आनी-निरमंड क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन से संबंधित कार्यों को मिलेगी प्राथमिकता

Spread the love

सीआर शर्मा तुफान मेल न्यूज, आनी

प्रदेश सरकार सभी दुग्ध समितियों को एनालाइजर (दूध की गुणवत्ता मापने वाला यंत्र) उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, जिससे पशुपालकों को दूध की गुणवत्ता का दैनिक स्तर पर पता चल सके और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो।

यह बात मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने आनी में उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दुग्ध समितियों के डिजिटलकरण की दिशा में अग्रसर है। इस पहल के अंतर्गत प्रारंभिक चरण में प्रदेश की 15 दुग्ध समितियों को पायलट योजना के रूप में शामिल किया गया है।

इसे चरणबद्ध रूप से अन्य समितियों तक विस्तारित किया जाएगा।आज आनी में मिल्कफेड का अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आनी-निरमंड विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बुद्धि सिंह ठाकुर ने पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने दूध की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हाल ही में प्रस्तुत बजट में दूध के दाम बढ़ाए गए हैं, जिससे पशुपालकों की आजीविका को सुदृढ़ता मिलेगी। भविष्य में इन दरों में और वृद्धि किए जाने की संभावना है, जिससे पशुपालकों को और अधिक लाभ प्राप्त हो सके।उन्होंने अन्य विभागों की भांति पशुपालकों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस विचार को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा।उन्होंने समारोह में उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया कि आनी-निरमंड क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। उन्होंने आनी की सेब एवं सब्जी मंडी तथा खेगसू की सेब मंडी के उन्नयन हेतु एपीएमसी के अध्यक्ष मियां राम सिंह से आग्रह किया।उन्होंने यह भी घोषणा की कि बशलेओ जोत से होकर बनने वाले पथ पर इलेक्ट्रिक वाहन (ई-कार्ट) चलाई जाएंगी। इसी प्रकार, जलोड़ी जोत से सरेउल सर तक भी ई-कार्ट संचालन का प्रस्ताव है। बागासराहन और रघुपुर गढ़ क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा।समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पूर्व लुहरी और आनी में कार्यकर्ताओं द्वारा मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी गोयला ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष मियां राम सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी परस राम, एसडीएम आनी नरेश वर्मा, बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।आनी में इस वर्ष प्रारंभ होगी सब्जी मंडीआनी में इस वर्ष से सेब मंडी का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। आरंभ में अस्थायी शेड के माध्यम से मंडी की शुरुआत होगी और अगले वर्ष तक स्थायी ढांचा स्थापित किया जाएगा। एपीएमसी (कुल्लू-लाहौल-स्पीति) के अध्यक्ष मियां राम सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने खेगसू सेब मंडी में आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन का भी आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!