तुफान मेल न्यूज, शिमला
शिमला के तहत सुन्नी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसा सुन्नी में लुहरी-सुन्नी रोड पर खैरा के पास देर रात हुआ, जब एक कार बेकाबू होकर 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। कार में अनिल (28) और संजय कुमार (25) सवार थे, जो सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में काम करते थे। अनिल की मौत हो गई, जबकि संजय कुमार घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया और संजय कुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।