तूफान मेल न्यूज ,जरी। मणिकर्ण घाटी के प्रसिद्ध लोक गायक किशन ठाकुर का एक और गीत यू ट्यूब पर रिलीज हो गया है। यह गीत भगवान सनक ऋषि सुन्ना नरायन पर आधारित है। इस गीत में देवता के इतिहास का वर्णन किया गया और और इस गीत ने यू ट्यूब में धमाल मचाना शुरू कर दिया है।

गौर रहे कि किशन ठाकुर होटल एसोसएश मणिकर्ण के अध्यक्ष भी हैं और वह राजनीतिज्ञ भी। इसके अलावा वह एक वेहतरीन कलाकार भी हैं। किशन ठाकुर का यह चौथा गीत है। इससे पहले उनके द्वारा गाए गीत भी धमाल मचा चुके हैं। इससे पहले किशन ठाकुर ठंडा पानी पहाड़ा रा व मैं नेगी तू सुरमा गाकर धमाल मचा चुके हैं।