तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,
बॉक्सिंग खिलाड़ी एकता ठाकुर का कुल्लू पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। एकता ठाकुर उत्तराखंड में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्ज से बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज जीतकर यहां पहुंची। यहां पहुंचने पर सबसे पहले बॉक्सिंग एसोसिएशन ने एकता का भव्य स्वागत किया और गुरुवार को डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर डीसी ने कहा कि हमें खुशी है कि बॉक्सिंग की तरफ बहुत सारे प्रेरित हो रहे हैं और हमारे बच्चे नेशनल तक खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू में हमारे पास खेलों के लिए बहुत अच्छा मैदान है जिसके जीर्णोद्धार के प्रयास हो रहे हैं। वहीं बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने एकता को बधाई देते हुए कहा कि अगर हमारे यहां खेलों इंडिया का सेंटर खुलेगा तो हमारी कई छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आएगी।

उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग को बढ़ाबा देने के लिए जिला में हर जगह बॉक्सिंग रिंग लगाए गए हैं। वहीं बॉक्सिंग खिलाड़ी एकता ठाकुर ने कहा कि मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर ओलंपिक में प्रवेश करने का है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में गोल्ड जितने के अलावा बहुत सारी जगह अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है।