Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।।
कुल्लू ज़िला मुख्यालय में स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज कुल्लू में नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स वेलकम समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन को शुरू करने के लिए संस्थान के प्रबंधक निर्देशक सुखदेव मसीह इस उपलक्ष्य पर क्रिश्चियन नर्सिंग की सभी टीचर्स एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह ने ज्योति प्रज्वलित की।
संस्थान के प्रमुख निर्देशक द्वारा विद्यार्थियों को कहा कि यह फ्रेशर्स पार्टी उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है।
समारोह के दौरान फेयरवेल विद्यार्थियों का स्वागत बीएससी थर्ड सेमेस्टर और जीएनएम सेकंड ईयर कक्षा की छात्राओं द्वारा फूलों की वर्षा करके व तिलक लगाकर किया गया। फ्रेशर्स समारोह के मुख्यतिथि संस्थान के प्रबंधक निर्देशक श्री सुखदेव मसीह और विशेष अतिथि कुमारी दीपिका सैरा मसीह, एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह,फॉर्मर डायरेक्ट श्री सैमुएल मसीह थे ।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जिस जगह पर स्टूडेंट्स को अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी जाती है वहां पर स्टूडेंट्स का हर तरह से विकास होता है।पार्टी की थीम रुबिक्स क्यूबिक्स थी, तो छात्राओं ने तरह तरह के परंपरागत नृत्य की झलकियां दिखाई, जैसे कुल्लवी नाटी,बिहू डांस,पंजाबी डांस,कथक, हरयाणवी डांस,टिब्टियां डांस इत्यादि । फ्रेशर्स वेलकम समारोह का संचालन शाना गुलेरिया,प्रांजल शर्मा ,आकृति ठाकुर,मुस्कान बंसल,श्रुतिका ठाकुर,एवं मीनाक्षी ठाकुर द्वारा किया गया । इन कार्यक्रमों के अलावा फ्रेशर्स के लिए विभिन्न प्रकार की फन गेम्स और रैंप वॉक भी करवाई गई। सुंदर व रंग-बिरंगे परिधानों से सजे स्टूडेंट्स की चहल-पहल से सारा परिसर गूंज उठा।
छात्राओं की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कई विजेताओं का चयन किया गया जैसे किl मिस फ्रेशर्स पहली रनर अप दूसरी रनर अप मिस पर्सनेलिटी मिस स्माइल मिस एटीट्यूट मिस अटायर मिस कॉन्फिडेंट के खिताब के लिए चुने गए। जूनियर्स को सीनियर्स की ओर से गिफ्ट दिए गए। छात्राओं ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए संस्थान के प्रमुख निर्देशक व समूह स्टाफ सहित केक काटा।कार्यक्रम के माध्यम से नए और पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह का परिचय दिया।इस उपलक्ष्य पर क्रिश्चियन नर्सिंग की सभी टीचर्स एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह, प्रधानाचार्या कुमारी करिश्मा बौद्ध , उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी शर्मा, श्रीमती मनीषा,श्रीमती सुमन, श्रीमती थुली शर्मा, श्रीमती अनुजा कोहली,श्रीमती भुवनेश्वरी कश्यप, कुमारी प्रिया ठाकुर, श्रीमती प्रोमिला, कुमारी दीपिका,कुमारी सुनैना,श्रीमती रुचिका,श्रीमती पूजा,श्रीमती प्रोमिला ठाकुर,श्रीमती समृति शर्मा,कुमारी शिल्पा,श्रीमती रोहिनी ठाकुर वर्मा आदि ने स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित फ्रेशर्स समारोह में अपनी भागीदारी दिखाई और सभी स्टूडेंट को उनके भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी ।