तूफान मेल न्यूज, निरमंड।
जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल में एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें एक की मौत व दो घायल हो गए हैं। यह घटना सेनथुआ गांव के पास घटी जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक समेत 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में सेनथुआ निवासी व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि व्यक्ति की पत्नी और कार का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पुलिस ने घायल महिला को गंभीर अवस्था में खनेरी अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया है।
जबकि घायल व्यक्ति का निरमंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 63 वर्षीय नहर दास निवासी सेनथुआ, तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जबकि घायलों में नहर दास की पत्नी 56 वर्षीय मीरा देवी और मित्र निवासी कार चालक पवन कुमार शामिल है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। लिहाजा उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवा दिया गया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जबकि मृत व्यक्ति के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।