तूफान मेल न्यूज,मनाली। मनाली विंटर कार्निवाल में हुई युवक की हत्या के बाद माहौल गमगीन हो गया है। उधर विंटर कार्निवाल में होने बाली महा नाटी को दक्ष मर्डर केस के चलते स्थगित कर दिया है। गौर रहे कि बुधवार शाम मनाली की मनुरंग शाला में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम चला था वहीं बैक स्टेज में सरेआम युवक की हत्या कर दी गई,जिसके बाद यहां अफरातफरी का माहौल रहा। अब कार्निवाल कमेटी को इस गंभीर मामले को लेकर महा नाटी स्थगित करनी पड़ी है।
दक्ष मर्डर केस के चलते मनाली विंटर कार्निवाल की महा नाटी स्थगित
