Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
44 हजार रानियों की क़ैद में फंसे देवरथ को खींचने में असफल रहे हजारों लोग
तूफान मेल न्यूज कोटला,कुल्लू। सृष्टि के रचयिता देवता बड़ा छंमाहू बुधवार को स्वर्ग लोक से धरती लोक पर लौटते ही चवाली माता के प्रेम प्रसंग में मदहोश हो गए हैं । 44 हजार रानियों ने देवता बड़ा छंमाहू को अपनी वाहों की कैद में डाल दिया है। बता दें कि वुधवार को देवता बड़ा छंमाहू 3 महिनों के बाद देवराज इंद्र की सभा से धरती लोक पर लौट आए हैं। स्वर्ग लोक से लौटने की खुशी में हजारों लोगों ने देवता के आगमन का स्वागत किया और देवता को सोने चांदी के आभूषणों तथा फूलों से सुसज्जित कर दर्शन किए। सराज घाटी के कोटला गांव की देवता की कोठी से भव्य रथयात्रा का आयोजन माता चवाली के मंदिर तक हुआ। गौर रहे कि देवता बड़ा छंमाहू की 44 हजार रानियां है और स्वर्ग लोक से लौटते ही वे सर्वप्रथम अपनी रानियों से मिलने जाते हैं। रानियों से मिलने का यह दृश्य जहां चमत्कारी आकर्षण को भाव विभोर करने वाला होता है वही यो रनिया देवव्रत को अपने कब्जे में ले लेती है। बुधवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में यह दृश्य हुआ और देव मिलन के बाद जब लोगों ने देवव्रत को वापस लाना चाहता तो देवव्रत एक जगह स्थिर हो गए। जिसमें देवता के भक्तजनों में देवव्रत को लाने की लालसा बड़ी और देवरथ में डोरा लगाकर हजारों लोगों ने खींचना देव रथ को शुरू किया। किंतु आधार और लोगों के बल से भी देवव्रत टस से मस नहीं हुए और एक जगह स्थिर रहे। देव हरियाणा ने यह समझ लिया था कि आखिर उनके देवता रानियों के बस में क्या हो चुके हैं। लाख कोशिश करने के बाद भी लोग देवव्रत को नहीं खींच पाए और बाद में हरियाणा ने उपाय सोचा। देव हरियाणा को पता था कि 44 हजार रानियों को जो योगिनियों का रूप है जुट लगाने से देवता को छोड़ सकती है हरियाणा ने देवरथ में बांधे डोरे में जब जुठ लगाई तो देवव्रत एकदम छूट गए और हजारों लोगों ने जय भोशो के साथ रथ को खींचकर वापिस कोटला गांव पहुंचाया जहां पर सैकड़ों महिलाओं व अन्य लोगों ने परंपरागत तरीके से देवता का भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोठी बूंगा के कोटवा गांव में पहुंचकर हजारों लोगों ने जहां देव श्री बड़ा छंमाहू से आशीर्वाद लिया वही कुल्लू व मंडी जिला के अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र से श्रद्धालु देव यात्रा में भाग लेने के लिए दूर-दूर से पहुंचे हैं। हजारों लोगों ने जहां बुधवार को स्वर्ग प्रवास से लौटने की खुशी में बड़ा छंमाहू के दरबार में हाजिर भरी । वहरहाल 3 माह वाद स्वर्ग प्रवास से लौटे देव श्री वडा छंमाहू 44 हजार रानियों की कैद में फंस गए और हजारों लोग देवरथ को खींचने में असफल हुए तथा जूठ लगने के बाद 44 हजार रानियों ने बड़ा छंमाहू को कैद से मुक्त कर दिया है।