तुफान मेल न्यूज, शिमला।
देखें वीडियो,,,,,
कुल्लू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में महिला शक्ति भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।

एवीबीपी के इकाई अध्यक्ष अभिनव कश्यप और जिला संयोजक सारांश ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।इस प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा और पुरुष व महिला वर्ग दोनों प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा, प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए भी विशेष मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।एवीबीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और उन्हें सकारात्मक गतिविधियों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को नशे से बचाने और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।