तुफान मेल न्यूज, धर्मशाला।
NH 305 की दयनीय हालत के बारे में विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बन्जार् विधायक सुरेंद्र शौरी ने करवाया अवगत, आपदा के बाद सड़क किनारे पड़े बड़े- बड़े पत्थरो व मलबे से आम जनमानस है परेशान , मुख्य सड़क मार्ग की भी हालत खराब है। सरकार से केंद्रीय बजट पर ही निर्भर रहने के बजाए इस सड़क के प्रति राज्य के दायित्व के अनुरूप त्वरित रूप से अपवर्धन व मुरम्मत कार्य करने का अनुरोध किया।
देखें वीडियो,,,
विस्तृत समाचार:-
धर्मशाला में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने NH-305 की बदहाली को लेकर सदन में अपनी बात रखी। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पिछले वर्ष की बरसात से इस सड़क मार्ग को हुए नुकसान की प्रदेश सरकार अभी तक भरपाई नहीं कर पाई है। तंग सड़क, गड्ढों व घुल मिट्टी के स्थानीय लोग भी यातायात में भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं। पर्यटन कारोबार को भी इस सड़क की दुर्दशा का दंश झेलना पड़ा है। विधायक ने कहा कि इस सड़क के NH की तर्ज पर चौड़ीकरण के लिए प्रदेश के राजमार्ग अनुभाग द्वारा जो डीपीआर तैयार की जा रही उसे प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर केंद्रीय मंत्रालय को भेजा जाए। इस सड़क के प्रति राज्य सरकार के दायित्व की और इशारा करते हुए विधायक शौरी ने सरकार ने इस सड़क पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी है। विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि NH की तर्ज पर सड़क के अपवर्धन के लिए राज्य के लोक निर्माण विभाग के राजमार्ग अनुभाग द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस सड़क के रख रखाव के प्रति अपनी जिम्मेवारियों से मुंह मोड़ रही है और चाहती है कि इस परियोजना पर केंद्रीय स्वीकृति ना आने तक तक इस मार्ग पर सफर करने वाली जनता धूल फांकती रहे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार का वाय रवैया बेहदाद निंदनीय शर्मनाक है।