देखें वीडियो,,,,कुल्लू में अधिकारियों की नाक के नीचे पेवर टाइल घोटाला,विधानसभा में बोले बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, धर्मशाला

देखें वीडियो,,,

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने विधानसभा में जिला कुल्लू व बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंदर हुए कई घोटालों को उजागर किया और दावा किया कि वह जो बात कर रहे हैं वह तथ्ययपूर्ण व सच है। सुरेंद्र शौरी विधानसभा में गरजे और सबसे पहले बंजार लोकनिर्माण विभाग की पोल खोली कि 14 करोड़ रुपयों का दुरुपयोग किया गया है। इसके बाद उन्होंने कुल्लू में पेवर टाइल घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायतों में जो पेवर लगाए गए उसके टेंडर पहले वर्ष मनमानी से भरे गए और उसके बाद जब पता चला कि घोटाला उजागर हो गया है तो इस वर्ष फिर से टेंडर करवाए गए और पेवर टाइल के रेट गत वर्ष की एवज में इस वर्ष आधे भरे गए। उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदारों को करोड़ों की राशि पहले ही अदा कर दी गई जबकि पेवर पंचायतों में पहुंचे ही नहीं। जब हमने आवाज उठाई तो अब आनन-फानन में सड़कों के किनारे पेवर के ढेर लगा दिए गए हैं। वे यहीं नहीं रुके,आगे कहा कि दशहरा पर्व को बीते डेढ़ महीने हो चुके हैं और अधिकारियों ने कुल्लू के स्माइल रिजॉर्ट में दशहरा की पार्टी आयोजित की और एक रात का खर्चा अढ़ाई लाख है,यह पैसा कहां से आता है। उन्होंने आगे कहा कि दशहरा में पहले तंबोला 2 करोड़ की बोली में जाता था जबकि गत वर्ष यह बोली 50 लाख में हुई जब हमने हो हल्ला मचाया तो इस बार फिर तंबोला दो करोड़ 12 लाख में गया। उन्होंने शराब व खनन घोटाले पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आखिर इन घोटालों में किसका हाथ है। अधिकारी किसके कहने पर ऐसा कर रहे हैं। क्या यहां कोई चैक नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!