यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज आनी
मापतोल विभाग का एक कैम्प 9, 10 और 11 दिसम्बर को आनी के विश्राम गृह परिसर में आयोजित किया जायेगा ।
इस कैम्प में रामपुर से मापतोल विभाग के निरीक्षक दीपक शर्मा और उनकी टीम आएगी।
कैम्प में मापतोल यंत्रों की जांच और उनका नवीनीकरण किया जाएगा।
उन्होंने आनी कस्बे और आसपास के सभी दुकानदारों,ढाबा-होटल संचालकों, उचित मूल्य की सहकारी व अर्धसहकारी और दुध उत्पादन केंद्र को निर्देश दिए हैं कि वे अपने साथ पिछला सत्यापन प्रमाणपत्र और अपने बट्टे,तराजू,इलेक्ट्रॉनिक तराजू,मीटर,लीटर आदि भी साथ लाएं।
उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर को लुहाल,खनाग, शुश, रशाण्डी, सराली, चौकी,कमांद,खण्णी, खुन्न, कोहिला,बुछैर,लढागी, तराला, कुटवा, ओलवा, थनोग पुनन, अमरबाग और आसपास के क्षेत्रों*
और 10दिसम्बर को गुगरा, चवाई,, हरिपुर, निगान, समोली, बराड,कण्डुगाड, जाबन क्षेत्र के देवरी, जिखटी, निग़ाली कैंची और 11 दिसंबर को आनी कस्बा,नालदेरा, बराड़,रवाह,रोपड़ी,शमशर और आसपास के क्षेत्रों के दुकानदारों, ढाबा और होटल, रेस्टोरेंट संचालकों बटे,तराजू बिजली के कांटे ,लीटर – मीटर व अन्य सभी प्रकार के मापतोल यंत्र का निरीक्षण के बाद नवीकरण विश्राम गृह आनी में किया जाएगा।