तुफान मेल न्यूज,केलांग। उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने बताया कि दर्रों में हुई ताजा बर्फबारी के कारण 4 दिसम्बर से दारचा-सरचू (एनएच-03 पर) और दारचा-शिंकुला सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया है। कुंजुम दर्रा होते हुए कोकसर से लोसर (एनएच-505 पर) पहले से ही बंद है। उन्होंने बताया कि ताजा बर्फबारी और अत्यधिक ठंड पड़ने से लाहौल और स्पिति घाटियों के ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ जमने की घटनाएं स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।

इसलिए आपदा की घटनाओं को रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है। आपात्कालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल और स्पीति से इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517, और टोल फ्री-1077पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध है किया कि वे उनके यहां रूके पर्यटकों को इस बारे में जरूर अवगत करवाएं।