Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, शिमला।
इस बार मौसम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च तक मौसम की स्थिति यथावत रहेगी। कहीं बारिश,बर्फबारी तो ओलावृष्टि होने के भी आसार है।
पिछले चार दिनों से हुई बारिश-बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। मार्च महीने में भी ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े पहने को विवश कर दिया है। प्रदेश में 23 मार्च तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। रविवार को भी प्रदेश की ऊंची चोटियों रोहतांग दर्रा, हनुमान टिब्बा, देऊ टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक पर फिर से बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में बादल झमाझम बरसते रहे। बिलासपुर, डलहौजी, चंबा, नारकंडा और भुंतर में हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम मिलाजुला बना रहा। मैदानी क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के साथ भारी गर्जन की चेतावनी भी जारी हुई है।
ऊना रहा सबसे ज्यादा गर्म
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल के मैदानी जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। उना में अधिकतम तापमान 29.0, कांगड़ा में 25.0, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 28.5, चंबा में 21.8, सोलन में 20.5, नाहन में 21.8, धर्मशाला में 22.0, शिमला में 14.4, मनाली में 13.2, केलांग में 10.2 और कल्पा में 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।