निरमण्ड में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जमाई है धाक
ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत
यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज,आनी।
निरमण्ड के पीएम श्री राजमाता शांति देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई 65वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्रा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय आनी ने अपना वर्चस्व कायम रखा ।छात्राओं ने लोकनृत्य में राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया ।

इसके अलावा एकल गान में भी पहला स्थान हासिल किया है।

विजेता सांस्कृतिक दल का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी पहुँचने पर विद्यालय के स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति, अविभावकों और बच्चों ने जोरदार स्वागत किया।