तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को समाप्त हुए वेशक डेढ़ सप्ताह हो गए हैं लेकिन ढालपुर मैदान ग्राहकों से खचाखच है। व्यापारिक रूप से दशहरे में सजी दुकानों का मेला अभी शेष है और यह व्यापारिक मेला 8 नवंबर तक चलेगा।

जिला के लोगों ने जहां सात दिनों तक महानगर में तबदील दशहरा पर्व में आकर मौज-मस्ती की और सैंकडों देवी-देवताओं के दर्शन कर उनसे आर्शीवाद लिया है। वहीं अब दशहरा पर्व समाप्त होते ही लोग खरीददारी के लिए यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। उधर, जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लोगों की दशहरा उत्सव में सजे दुकानों में खरीददारी करने पहुंचने से व्यापारी वर्ग काफी गदगद हो गए है।

गौर रहे कि दशहरा उत्सव में लाहुल स्पीति जिला के लोग जमकर सामान की खरीददारी करते आए हैं, इस वर्ष जिला में मटर,गोभी व आलू सीजन अच्छा रहने से कबालयी लोगों की आर्थिकी काफी मजबूत हुई है। अगले छह माह तक बर्फ के आगोश में बंद रहने व शेष विश्व से कट जाने पर यहां के लोग सभी जरूरतमंद सामानों को दशहरा उत्सव से खरीद कर इसे पूरा करते हैं। ऐसे में इन दिनों लाहुल के लोग बिस्तर से लेकर गरम वस्त्र व बर्तनों की भी खूब खरीद फरोख्त करने मेें लगे हुए हैं।

जाड़े की ठंड रहने से खास कर गरम स्वेटर व जैकेट की जमकर खरीददारी हो रही है। सोमवार को दशहरा मैदान में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिस कारण दशहरे के दौरान मुरझाए व्यापारियों के चेहरों में रौनक छा गई हैं। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व में विभिन्न राज्यों से आए व्यापारियों ने यहां ढालपुर में अपना डेरा जमाया हुआ है।

यहां जहां पुराने व नए कपड़ों की भारी मात्रा में खरीद-फरोख्त होती हैं, वहीं अन्य सामान के स्टॉलों में भी बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है। कबाड़ी मार्केट, मीना बाजार, डोम, बर्तन मार्किट, रजाई मार्किट हो या फिर अन्य सहित सजी दुकानों में लोग हर जगह खरीददारी करने में मशगुल है।

गौर रहे कि कारोबार की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा कारोबारिक मेला माना जाने वाला दशहरा उत्सव को लेकर सजी मार्किट में अरबों रूपये का कारोबार होता आया है। वहीं, इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों के साथ आकर्षक इनाम भी दिए जा रहे हैं जिस कारण खरीददार आकर्षक इनामों वाले उत्पादों की खरीददारी में रूचि दिखा रहे हैं। ढालपुर में लगे डोम में भी खासी भीड़ देखी जा रही है। सुई से लेकर वाहनों में भारी बिक्री होना शुरू हो गई है। लोग यहां पर सर्दियों के लिए गर्म कपड़ों की अधिक खरीददारी करने में जुटे हैं। सनद रहे कि कुल्लू जिला जहां सर्दियों में ठिठुर जाता है, वहीं जनजातीय जिला लाहुल स्पीति तो छह माह तक बर्फ की आगोश में ठहर सा जाता है।

इसके अलावा पांगी तथा जिला मंडी के अधिकतर पहाड़ी क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी होने से जमकर गरम वस्त्रों की खरीददारी करने में लोग लगे हैं। दशहरा उत्सव में अमूमन 200 करोड़ रूपए का कारोबार होता है। बहरहाल, दशहरा को सजी अस्थाई दुकानों में लोग खरीददारी करने में जुट गए है। देवी देवताओं के देवालय लौटने पर अब यहां दूर-दूर से लोग खरीददारी के लिए यहां पहुंचना शुरू हो गए है। ढालपुर में हर जगह लोगों की भीड़ जुटी हुई है।