तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं और न ही उन्हें अपने विधानसभा बंजार क्षेत्र की चिंता है। यह बात एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने कही। उन्होंने कहा कि एनएच 305 का कार्य उनकी बजह से अधर में लटका है। वे आजतक कभी भी इस विषय में भूतल मंत्री नितिन गडकरी से नहीं मिले। जबकि वे कहते थे कि हमारी सरकार अंदर भी है और बाहर भी है,मतलब उनकी सरकार दिल्ली में भी रही और हिमाचल में भी। फिर भी एनएच 305 का निर्माण कार्य नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अभी तक भूअधिग्रहण तक का काम नहीं हुआ है। यह उनकी सबसे बड़ी नाकामयाबी है। उन्होंने कहा कि वे यहां के विधायक है उन्हें प्रोग्रेस देनी चाहिए थी लेकिन वे कहीं भी काम करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शौरी यहां के नाकामयाब एमएलए साबित हुए हैं। टनल की बात व वाइंडिंग की बात भी झूठी है। वे आजकल सिर्फ ढोलकी-चिमटा बजाते नजर आते हैं और नाचते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बंजार के छह वर्ष खराब कर दिए हैं और हिमाचल व दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी कुछ कार्य नहीं कर पाए। इसका उदाहरण एनएच 305 है। उन्होंने कहा कि यदि वे पहल करते हैं तो वे भी उनके साथ दिल्ली जाने को तैयार और नितिन गडकरी के साथ मिलने को तैयार है। विकास के कार्यों में भी साथ चलने में परहेज नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि वे जो नाकामयाब विधायक रहे हैं उसका हिसाब जनता जरूर देगी। वे यहां बंजार के बठाहड़ में एक सड़क के भूमिपूजन के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।