मुख्यमंत्री का “ग्रीन हिमाचल” बनाने का कदम सराहनीय- कुंगा बोध

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,पांगी।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की पहले बजट का हर वर्ग ने स्वागत किया है
जिला परिषद सदस्य एवं लाहौल स्पीति जिला कॉंग्रेस प्रवक्ता कुंगा बोध ने बताया कि इस बजट को ग्रीन बजट के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन की और एक महत्वपूर्ण कदम बताया l
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शी सोच है कि हिमाचल प्रदेश को 31 मार्च 2026 तक देश का पहला ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाया जाए जो कि एक सराहनीय कदम है l
आधुनिक दौर में यह फैसला सही समय पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने किया है जिससे इलेक्ट्रिक बस खरीदने, चार्जिंग स्टेशन वा युवाओं को रोजगार के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां मे 50 प्रतिशत छूट, ग्रीन पंचायत, ग्रीन कॉरिडोर,500 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना शुरू जैसे फैसले लिए है स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढीकरण और विस्तार के लिए वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी स्थापित कर रोबॉटिक सर्जरी शुरू करने, प्रत्येक विधानसभा में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने और सभी मेडिकल कॉलेज में पेट स्केन की सुविधा , हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन की स्थापना जैसे फैसले को बढ़िया बताया l बजट में शिक्षा में गुणवत्ता व सुधार के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने, डिजिटल पुस्तकालय एवं पुस्तकालयों के निर्माण l पहले चरण में 2 लाख 31 हजार महिलाओ को 1500 रुपये की पेंशन, विधवा एवं एकल नारी को घर बनाने की सुविधा,
मनरेगा दिहाड़ी मे बढ़ोतरी, सुख आश्रय, शराब मे दूध सेस,
पर्यटन में हेली पोर्ट स्थापित, हेलीटेक्सी, इको टूरिजम को बढावा देने के साथ मंडी हवाई अड्डे के काम में तेजी लाने की घोषणा की l
कृषि बागवानों और पशुपालन के क्षेत्र में भी नए अवसर प्रदान करने की बात रखी l किसानों को ट्रेक्टर में 50 प्रतिशत अनुदान, एफ सी ऐ क्लियरेंस के लिए जिला समिति,
नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त हिमाचल अभियान,
मुख्यमंत्री सड़क एवं रख रखाव योजना, मौसम की जानकारी के लिए डोपलर योजना शुरू करने की घोषणा की गयी जिससे कि हिमाचल प्रदेश को एक नयी दिशा में ले जाया जाएगा और प्रदेश मे और बेहतर विकास होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!