तूफान मेल न्यूज,निरमंड। भगवान परशुराम की नगरी एवम् छोटी काशी निरमंड का एतिहासिक एवम प्राचिन दो दिवसीय”कावा छट” मेला धूमधाम एवम् पारंपरिक तरीके से आज निरमंड के निचले गंगड़ी बाजार में संपन्न हुआ।

इस दो दिवसीय मेले में लोगों ने अपनी पारंपरिक वेश भूषा में बड़-चढ़ कर भाग लेते हुए मेले के दोनों दिन खूब लंबी नाटी लगा कर मेले की रौनक में चार चांद लगाए।

मेले में आई अंबिका माता, दक्षणी महादेव, चंडी माता, विशेश्वर महादेव के रथ नृत्य ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। लोगों ने मेले के दौरान दोनों दिनों मेले में आए चारों देवी-देवताओं का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त कर उनसे अपने परिवार व क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।।

आज मेले के अंतिम दिन चारों देवी देवताओं ने आपस में गले मिलकर अगले वर्ष पुन: इस मेले में मिलने का वायदा कर भाव भीनी विदाई ली।