तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस, जो हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है, दुनिया के सबसे महान फील्ड हॉकी खिलाड़ियों में से एक मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित है। राष्ट्रीय खेल दिवस अनुशासन, टीम वर्क, और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने में खेलो की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।“राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II में 29.08.2024 से 31.08.2024 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं (वॉलीबाल, टग ऑफ वार, प्लेंक चैलेंज, लेमन रेस, 800 मीटर रेस) का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में परियोजना की महिला, पुरुष एवं संविदा कार्मिकों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा सभी सफल प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। । श्री निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक ने दिनांक 31.08.2024 को नगवाई कार्यालय परिसर में सभी कार्मिको को फिट इंडिया शपथ ग्रहण करवाई। इस आयोजन के दौरान परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।