-मैं हूं अपरजिता,छोटी सरदारनी सहित दर्जनों सीरीज में कर रहा है अभिनय
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। भुंतर का युवा शुभकरण छोटे पर्दे का बड़ा हीरो बन गया है। मणिकर्ण चौक भुंतर में पिता वीरेंद्र के घर जन्मा शुभकरण आजकल टीवी जगत का चेहता अभीनेता बन गया है। शुभकरण छोटी सरदारनी सहित कई अन्य सीरीज में भूमिका निभा रहा है। शुभकरण की अदा से उनके घर परिवार व जिला में खुशी का माहौल है और माता-पिता को अपने बेटे पर नाज है कि एक छोटे से गांव का बेटा टीवी जगत का सरदार बन गया है। शुभकरण छोटी सरदारनी के अलावा कभी-कभी इत्तफाक से,अनुपमा, बड़े अच्छे लगते हैं,मुस्कराने की बजह तुम हो मैं अभिनय करता नजर आ रहा है। यही नहीं मैं हूँ अपरजिता मैं नेवटिव रोल में मुख्य भूमिका निभा रहा है। टीवी जगत के कई सीरीज में अभिनय कर रहे शुभकरण ने देवभूमि का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। यही नही इसके अतिरिक्त कई एडवोटेजमेंट एजेंनिसों में भी शुभकरण अभिनय कर रहा है। एफएम प्रोमो,ऐमजॉन प्राइम, बिंगो एडवोटेजमेंट, पार्क एवेन्यू,क्लोथिंग मेनोलॉजी ब्रांड आदि में भी कई उत्पादों की एडवोटेजमेंट में भी शुभकरण नजर आ रहा है। शुभकरण के पिता वीरेंद्र हार्ड वियर की दुकान चलाते हैं और माता गृहणी है। शुभकरण के पिता ने बताया कि उनका बेटा केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ा है और स्टेट लेवल का एथलीट भी रहा है और वर्तमान में टीवी जगत का हीरो बन गया है।शुभकरण के माता-पिता,गांव वासियों व सहपाठियों को गौरव की अनुभूति हो रही है।
छोटे पर्दे पर बड़ा अभिनेता बन गया भुंतर का शुभकरण
