तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
नव चेतना स्पेशल स्कूल में आज आयुष विभाग के डॉक्टर किशन नेगी एवं विशाल ठाकुर और उनकी टीम द्वारा बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया। जिसमें 36 बच्चों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई।

इस कैंप में डीडीआरसी से अनीता ठाकुर द्वारा बच्चों और अभिभावकों की भी काउंसलिंग की गई। डॉक्टर किशन नेगी द्वारा बताया गया कि नवचेतना स्पेशल स्कूल के बच्चों को आयुष विभाग द्वारा गोद लिया जाएगा और कैंप के माध्यम से अलग-अलग तरह का शारीरिक व्यायाम, खेलकूद जैसी एक्टिविटी करवाई जाएगी।

इस कैंप में बच्चों और उनके अभिभावकों को रिफ्रेशमेंट दी गई। इस कार्यक्रम में कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह नव चेतना स्पेशल स्कूल के सेक्रेटरी शेरू राम, प्रभु सुजाता, नीलम व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
