तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,

कुल्लू के मलाणा में बादल फटने से मची तबाही,दोनों परियोजनाओं के डैम फटने की आशंका,निचले क्षेत्रों को खतरा
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू के मलाणा नाले में भारी वर्षा के दौरान बादल फटने के परिणामस्वरूप मलाणा वन तथा मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है। यहां मलाणा के दोनों प्रोजेक्टों के डैम फटने की आशंका है। भारी जल सैलाव नीचे की तरफ आया है। चौहकी गांव से छापे राम ने तबहही का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मलाणा डैम फट गया है और निचले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान को जाने की अपील की है।
जलस्तर के अत्यधिक बढ़ने के कारण पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है।
जिया ,भुंतर सहित नदी तट पर लगते तमाम क्षेत्रों से लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह में आने की अपील की गई है। इसके साथ-साथ ही व्यास और तीर्थन नदियों में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है।
सभी से नदी नालों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अपील की गई है।