तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांगों को लेकर कुल्लू कालेज में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल तब तक चलेगी जब तक कालेज प्रशासन द्वारा छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र उद्घोष प्रमुख रितिक ने कहा कि कल से कालेज की क्लासें शुरू होने बाली है लेकिन कालेज विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के नए भवन का निर्माण कछुआ चाल चला हुआ है जबकि इसका निर्माण शीघ्र पूरा होना चाहिए। इसके अलावा कॉलेज में रखी गई ईवीएम मशीनों से छात्रों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को कॉलेज से शीघ्र हटाया जाना चाहिए ताकि छात्रों को समस्याओं से उलझना न पड़े। उन्होंने कहा कि माइग्रेशन की प्रक्रिया को सुचारू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सब्जेक्ट चेंज करने की समस्या को भी सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक यह मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।