तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के माहून गांव में कश्मीर के मजदूरों के द्वारा जिस तरह से गौ हत्या की गई। वह पूरी तरह से निंदनीय है। ऐसे में कुल्लू पुलिस को चाहिए कि वह जल्द से जल्द सभी आरोपियों पर कार्रवाई करें और गौ हत्या में दोषी पाए जाने वाले सभी आरोपियों को कड़ी सजा भी दी जानी चाहिए।

इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर एसपी कुल्लू से मिले और जल्द इस विषय पर कानूनी कारवाई करने का भी आग्रह किया। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी जिला कुल्लू में गो तस्करी के मामले सामने आए और उन्होंने इस मुद्दे को सरकार व प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से रखा था। लेकिन जिस तरह से गड़सा घाटी के माहून गांव में यह मामला सामने आया है। उससे अब क्षेत्र के लोगों में विशेष समुदाय के प्रति रोज भी पनप रहा है। ऐसे में सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखें। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इससे पहले नाहन में भी कारोबार करने वाले बाहरी राज्य के एक व्यक्ति के द्वारा गौ हत्या करने का मामला सामने आया था और उस दौरान भी आम जनता का गुस्सा सरकार व प्रशासन पर फूटा था। अब प्रदेश सरकार व कुल्लू पुलिस को चाहिए कि इस घटना में दोषी पाए जाने वाले सभी मजदूरों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि समाज में सभी समुदायों के बीच सद्भावना बनी रह सके। उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को गौ हत्या के विरोध में सरवरी के नेहरू पार्क से लेकर ढालपुर तक विभिन्न संगठनों के द्वारा शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा और लोगो के बीच जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली के मढ़ी में भी स्थानीय लोगों के द्वारा पशु तस्करी कर रहे एक ट्रक के साथ चालक को पकड़ा था और उसके बाद भी लाहौल स्पीति में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी आए दिन को तस्करी के मामले सामने आते हैं। लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसा लगता है कि पशु तस्करी से जुड़े लोगों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। लेकिन प्रदेश की जनता इस बात को बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी और सरकार ने अगर इस मामले में कोई सख्त कदम नहीं उठाया। तो जनता सड़कों पर उतरकर सरकार का भी विरोध करेगी।बॉक्सवही, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि वह खुद इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से मिले हैं और इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने कुल्लू पुलिस में प्रशासन से भी मांग रखी है कि वे इस मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। ताकि ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सके।