तुफान मेल न्यूज,मनाली.
देखें वीडियो,,,,
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पलचान गांव का दौरा करने के बाद सरकार पर गांववासियों की सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बादल फटने की घटना के कारण व्यास नदी का रुख गांव की ओर हो गया है,जिससे लगभग 10 से ज्यादा घरों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

गोविंद ठाकुर ने कहा गांव को सुरक्षित रखने के लिए व्यास नदी का रुख बदलने की अत्यंत आवश्यकता है, परंतु अब तक इस पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।”उन्होंने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक सिर्फ हाइड्रो प्रोजेक्ट की दो मशीनें ही लगी हैं, जबकि आवश्यक मशीनरी की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए थी।

“यह सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागने का प्रयास कर रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है,” उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाकर गांववासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकु ने कहा कि व्यास नदी के रुख को बदलने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिक मशीनरी और संसाधन लगाए जाने चाहिए ताकि गांववासियों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं गांववासियों ने भी पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी इस समस्या की मांग उठाई है।इनका कहना है कि जब तक सरकार उचित कदम नहीं उठाती, तब तक उनकी सुरक्षा को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी।