पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड पेंशरज ने विजली महादेव में दिया जनचेतना संदेश

Spread the love

तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। पीएनबी के रिटायर्ड पेंशनर्ज ने स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता संदेश बैनर के माध्यम से विजली महादेव परिसर में लगाया है। आम जनमानस से अपील की गई है कि मंदिर परिसर को साफ-सुथरा रखें और यहां गंदगी न फैलाएं। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाया जाए।

जनमानस इसके प्रति एक उत्तरदायी नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए प्रकृति के इस सुंदर स्थल में अपनी श्रद्धा एवं भावना शुद्ध वातावरण में प्रकट करें। सभी सदस्यों ने कहा है कि पर्यावरण को बचाना समाज के हर प्राणी का कर्म है। यदि हम आज अपनी सुंदर धरती को नहीं बचाते हैं तो भविष्य के लिए इसके खतरनाक संकेत हो सकते हैं। इसलिए सभी संस्थाओं व प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए आगे आना चाहिए व सुंदर धार्मिक स्थलों में गंदगी नहीं फैलानी चाहिए और गंदगी से बचाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!