Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
सुक्खू सरकार ने बाहरी राज्यों के कमर्शियल वाहनों पर टैक्स लगाकर हिमाचल के पर्यटन कारोबार चौपट किया: गोविंद ठाकुर
होमस्टे में बिजली पानी कमर्शियल करना गलत बोले: सरकार भूमि, शराब माफिया को दे रहे हैं शरण
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले कमर्शियल व्हीकल पर टैक्स लगाकर हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार चौपट किया है। यह आप कुल्लू में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने लगाए हैं उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार जब से सत्ता में आई है तब से लेकर कोई भी फैसला जनता के हित में नहीं लिया है। अप्रैल 2023 में प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई एक नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए कहा है कि इस नोटिफिकेशन के तहत प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से पर्यटकों को लेकर आने वाले कमर्शियल वाहन से टैक्स लेने का निर्णय लिया है जो सरासर गलत तरीके से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि ऑल इंडिया परमिट वाले बहन पंजीकरण के समय ही 90000 रुपए टैक्स के रूप में अदा करते हैं लेकिन हिमाचल सरकार ने इन वाहनों से हिमाचल में प्रवेश होने के लिए अलग से टैक्स लगाया है जो पूरी तरह से कायदे कानून से बाहर जाकर लगाया है।हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले का परिणाम यह हुआ कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के टैक्सी ऑपरेटर ने हिमाचल आने के बजाय दूसरे राज्यों की और पर्यटकों को ले जाना शुरू किया। जिसका सीधे तौर पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारी पर असर पड़ा। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस तरह के टैक्स को बंद किया जाए।उन्होंने कहा कि ऑर्डनरी बस से प्रतिदिन 3000, साप्ताहिक 15000 और मासिक 50000 रुपये निर्धारित किये गए हैं। जबकि एसी बस के लिए 5000 प्रतिदिन और 25000 साप्ताहिक और 75000 मासिक निर्धारित किया गया है। जबकि यह शुल्क पहले ही पंजीकरण के समय वाहन मालिक 90000 के रूप में भर चुका होता है।जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन वन टैक्स नियम की धज्जियां प्रदेश सरकार द्वारा उड़ाई जा रही है।गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना शुरू की थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने होमस्टे में बिजली और पानी को कमर्शियल रेट पर देने का फैसला लिया है जो पूरी तरह से इस योजना को खत्म करने वाला है।उन्होंने कहा है कि इस तरह के फैसले को लेकर ऐसा लगता है कि सुक्खू सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। इसकी घोर निंदा की जाती है। एक देश एक टैक्स होना चाहिए। हिमाचल में दिन प्रतिदिन सरकार नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में बजौरा से लेकर मनाली तक खनन किया जा रहा है। बड़ी मशीनों के साथ खनन किया जा रहा। इस खनन के पीछे कौन नेता है। कोई जांच नहीं हो रही है। सरकार नाम की चीज नहीं है। मनाली में शराब के ठेके में महंगी शराब बेची जा रही है। एक ट्रक वियर का ट्रक पकड़ा। लेकिन सरकार ईमानदारी से जांच नहीं कर रही है। इसके पीछे कौन लोग हैं कोई पता नहीं चल रहा है।