ऋ षव् शर्मा,आनी – समेकित बाल विकास परियोजना आनी द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखबाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलूणा के आंगनबाड़ी केंद्र निशानी में शुक्रबार को पोषण पखबाड़ा मनाया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।


इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला देवी और आशा कार्यकर्ता नोरमा देवी ने पोषण पखवाड़ा के दौरान स्वयं सहायता समूह और ग्रामीण महिलाओं को पोषण आहार की विस्तृत जानकारी दी। इस पोषण पखवाड़े में गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को संतुलित आहार का महत्व बताया गया और हरि सब्जी, दूध व मोटे अनाज को अपने खान पान में सम्मिलत करने के बारे में अवगत कराया।

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक घरेलू व्यंजन बनाकर खूबसूरत प्रदर्शनी भी लगाई । जिसमें कोदा, मक्की, जौ, ज्वार, बाजरा , सीरा, हरा प्याज तथा सिड्डु आदि के व्यंजन सजाए गए और मोटे अनाज के आहार से मिलने वाली विटामिन, प्रोटीन व बसा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की । आशा कार्यकर्ता नोरमा देवी ने इस दौरान महिलाओं का बी.पी भी चेक किया और उनसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।