तूफान मेल न्यूज,नगवाई।
देखें वीडियो,,,,
विश्वहिंदू परिषद प्रान्त दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन बंजार जिला के नगवाई में माता शीतला सरस्वती विद्यामन्दिर में विधिवत सम्पन हुआ । वर्ग में पूरे प्रदेश से 82 दुर्गाओं ने भाग लिया और 6जुलाई को नगवाई बाजार में एक पथ संचलन का ऐतिहासिक कार्यक्रम भी हुआ जिस से पूरे क्षेत्र में युवतियाँ कार्यक्रम देख के बहुत ही उत्साहित हुई और एक अच्छा वातारण का निर्माण हुआ ।वर्ग के समापन के पश्चात बंजार जिला की बैठक भी हुई जिसमें वर्ग की समीक्षा हुई तथा नए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए ।

बैठक में विशेष रूप से माननीय प्रान्त अध्यक्ष परम् श्रधेय लेख राज राणा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । साथ मे प्रान्त समरसता प्रमुख हरदीप सिंह ठाकुर जी तथा श्रीमती रजनी ठाकुर जी भी रहे । माननीय प्रान्त अध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं के ड्सयित्व की घोषणाएं की जो कि इस प्रकार से है पूर्व दायित्व
बर्तमान 1. खुबे राम जी सह मन्त्री जिला कार्यकारी अध्यक्ष ।2. यशपाल शर्मा जिला संयोजक- जिला सेवा प्रमुख ।3. टिक्कम – सह जिला संयोजक – जिला संयोजक बजरंगदल ।4. देवेन्द्र धामी जी – प्रखण्ड अध्यक्ष — जिला सह बजरंगदल संयोजक ।5. संजय ठाकुर — नया दायित्व जिला उपाध्यक्ष ।6. रोहाणी ठाकुर जी –नवीन दायित्व जिला संयोजिका दुर्गावाहिनी ।7. पूजा — नवीन दायित्व जिला सह संयोजिका दुर्गावाहिनी ।8. गगन ठाकुर जी — नवीन दायित्व जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख ।9. नितिका जी — नवीन दायित्व –प्रखण्ड दुर्गावाहिनी संयोजिका सैंज ।10. स्नेहा जी – नवीन दायित्व — प्रखण्ड सह संयोजिका दुर्गावाहिनी सैंज ।11. गीतांजली – नवीन दायित्व — प्रखण्ड संयोजिका दुर्गावाहिनी पनारसा प्रखण्ड ।12. अदिति जी –नवीन दायित्व– प्रखण्ड सह संयोजिका दुर्गावाहिनी पनारसा ।13. रहेश्वरी – नवीन दायित्व – प्रखण्ड संयोजिका बंजार प्रखण्ड ।14. कविता जी – नवीन दायित्व – प्रखण्ड संयोजिका गुशैनी प्रखण्ड ।15. चिन्ता मणि जी- नवीन दायित्व- प्रखण्ड अध्यक्ष पनारसा प्रखण्ड ।16. नेत्र पाल जी– पूर्व में प्रखण्ड बजरंगदल संयोजक – वर्तमान में प्रखण्ड सत्संग प्रमुख बाली चौकी प्रखण्ड ।17. विजय भण्डारी जी – नवीन दायित्व प्रखण्ड संयोजक बजरंगदल प्रखण्ड सैंज ।18. महेश्वर जी – नवीन दायित्व – सह प्रखण्ड संयोजक बजरंगदल प्रखण्ड सैंज ।19. डोलमा – नवीन दायित्व — प्रखण्ड संयोजिका दुर्गावाहिनी प्रखण्ड बाली चौकी ।20. संजना जी — नवीन दायित्व — सह संयोजिका दुर्गावाहिनी प्रखण्ड बाली चौकी । ॐ की ध्वनि से सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने दायित्व स्वीकार किये और बंजार जिला के लिए नए कार्यकर्ता प्राप्त हुए और अपने संगठन कार्य को बहुत गति प्राप्त होगी ।