Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, केलांग ।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश विधानसभा की अधीनस्थ विधायन समिति तीन दिवसीय लाहौल स्पीति के प्रवास पर रहेगी।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि अधीनस्थ विधायन समिति के माननीय सभापति,
विनय कुमार हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हैं तथा माननीय सदस्यों में श्री पवन कुमार काजल , श्री सुरेंद्र शौरी , रीना कश्यप, भुवनेश्वर गौड़, पूर्ण चंद्र ठाकुर, दिलीप ठाकुर, सुरेश कुमार, विनोद सुल्तानपुरी बतौर सदस्य के रूप में जिला के प्रवास पर रहेंगे।
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अधीनस्थ विधायन समिति के ज़िला में प्रवास के दौरान आवश्यक प्रबंधों को ले कर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ केलांग में बैठक की।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की अधीनस्थ विधायन समिति 21 से 23 जुलाई तक जिला लाहौल स्पीति के प्रवास पर रहेगी और विभिन्न स्थलों का दौरा करेगी और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर गत तीन वर्षों के दौरान करवाए गए विकास कार्यों का वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियां का भी जायजा लेगी।
प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक अधीनस्थ विधायन समिति 21 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे ताबो पहुंचेगी और जनहित में स्थानीय क्षेत्र का दौरा करेगी और समिति का रात्रि ठहराव काजा में रहेगा।
22 जुलाई को अधीनस्थ विधायन समिति काजा की पिन वैली का भी दौरा करेगी और दोपहर बाद केलांग मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गत 3 वर्षों के दौरान करवाए गए कार्यों और इस वित्तीय वर्ष के दौरान करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का भी जायजा लेगी और जनहित में स्थानीय क्षेत्र त्रिलोकी नाथ, मृकुला माता मंदिर व विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी करे गी तथा रात्रि ठहराव उदयपुर में रहेगा।
23 जुलाई को अधीनस्थ विधायन समिति उदयपुर से किलाड़ के लिए रवाना होगी ।