तुफान मेल न्यूज, आनी।
आनी के ग्राम पंचायत कुशवा के गांव किमचा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इस हादसे में पति पत्नी की पैर फिसलने से मौत हो गयी है। आज शाम को बेटी का जन्मदिन था।

यह हादसा सुबह के समय हुआ जब यह दम्पति दोनों घूमने निकले थे। एक ही घर से दो आदमी की मौत से पूरे गाँव मे शोक की लहर है। दो साल की नन्ही बच्ची ही पीछे छूट गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिए है और आगामी जांच भी जारी है।