Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कमेटी ने बैठक कर तैयारियों को लेकर की चर्चा
तुफान मेल न्यूज,आनी:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुंगश का तीन दिवसीय ऐतिहासिक व प्राचीन बीस आषाढ़ मेला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी की बैठक अध्यक्ष एवं कुंगश पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को क्षेत्र के आराध्य देवता पनेउई नाग के सानिध्य में आयोजित होने वाले मेले में क्षेत्र के मांहूनाग देवता भी शोभायमान होंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेले में क्षेत्र की महिला मंडल तथा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए दो रात्रि. सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के स्टार पहाडी गायकों को बुलाया जाएगा। वहीं दैनिक कार्यक्रमों में महिला मंडलों की प्रस्तुतियों के अलावा पुरूषों की वाॅलीबाल प्रतियोगिता और महिलाओं की रस्सा कश्शी प्रतियोगिता आयोजित होगी। शुक्रवार से व्यापारियों के लिए प्लाट आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही इस दिन रात्रि संध्या के स्टार कलाकारों का चयन भी किया जाएगा।
बैठक में कमेटी अध्यक्ष राकेश कुमार. उपाध्यक्ष विनय ठाकुर. अमर ठाकुर. वेद ठाकुर. प्रताप शर्मा. रविन्द्र कायथ. हरिकृष्ण. यशपाल. योगेश. अनिल. सनी. दिनेश कायथ. देवेन्द्र शर्मा. योगेश चौहान. विनोद. रघुनाथ. तथा पंकज सहित कई सदस्य मौजूद रहे।