तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,
कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर एक हादसा पेश आया है ।यहाँ वैष्णो माता मंदिर के पास एक ट्रक ब्यास नदी में गिर गया। ट्रक मनाली से कुल्लू की तरफ आ रहा था। यह हादसा रात को हुआ है। ट्रक मनाली से जैसे ही वैष्णो देवी मन्दिर के पास पहुंचा है तो ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधा ब्यास नदी में जा गिरा।

इस हादसे में चालक लापता है। इसके साथ ही ट्रक में और चालक के साथ और लोग भी हो सकते हैं लेकिन अभी सभी लापता है।। वही कुल्लू पुलिस के अनुसार 27.06.2024 को पुलिस थाना कुल्लू में नवीन कुमार निवासी जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के व्यान पर अभियोग संख्या 181/24 U/S 279 IPC दर्ज हुआ है, जो मुताविक व्यान नवीन कुमार समय करीव 12.15 बजे रात, वैष्णो माता मंदिर वाशिंग के समीप एक कैंटर अचानक तेज रफ्तारी से अपनी लेन छोड़कर व्यास नदी में जा गिरा, जो अभी तक चालक का कोई पता न चला है, तलाश जारी है । जो यह हादसा चालक द्वारा लापरवाही व तेज रफ्तारी से कैंटर को चलाने के कारण हुआ है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।