पूरे देश में परिवहन माफिया की जड़े बहुत मजबूत हो चुकी है:उमेश शर्मा


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। एसटी कर्मचारी महामंडल गुजरात की कार्यकारिणी के पदाधिकारी जो की चार दिन के हिमाचल भ्रमण पर आए है की कार्यकारिणी की बैठक होटल मोनीकर,सिमसा,मनाली में देर रात सम्पन्न हुई। इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय परिवहन कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवम् परिवहन कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष उमेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की वर्तमान में पूरे देश में परिवहन माफिया की जड़े बहुत मजबूत हो चुकी है जिसके कारण बसों एवम् अन्य सभी प्रकार के वाहनों का अवैध संचालन धड्डले से हो रहा है। इस अवैध संचालन के कारण सरकार को टैक्स के रूप में पूरी धनराशि भी मिल पा रही है जिस पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है। बैठक में गुजरात प्रदेश परिवहन निगम एवम् हिमाचल पथ परिवहन निगम निगम की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सार्वजनिक परिवहन उद्योग की बेहतरी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय परिवहन कर्मचारी महासंघ (आई० एन० टी०डब्ल्यू०एफ०) सम्बन्धित इंटक के बैनर तले सार्वजनिक एवम् निजी क्षेत्र से जुड़े परिवहन कर्मचारियों की मांगों का एक राष्ट्रीय स्तर का मांग पत्र तैयार किए जाने पर चर्चा की गई। इस बैठक में एस०टी०कर्मचारी महामंडल गुजरात के सर्व श्री धीरेंद्र सिंह अध्यक्ष,नरेंद्र मकवाना बटुक महासचिव श्री जय भा जड़ेगा ,श्रीकन्नु भाई बारोट श्री दलीप सिंह एवम् श्री महेश भाई पुवार सहित गुजरात से सूरत,पानीपुर अहमदाबाद,गोधरा ,भावनगर ,अहमदनगर, बड़ौदा ,जामनगर तथा वलसाड मंडल सहित सेंट्रल वर्कशॉप सेंट्रल ऑफिस के सहित यात्रिका हॉलीडेज के एम डी साहिल पंडित तथा उनके सहयोगी श्री पृथ्वी सहित लगभग 110 सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!