तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पीज-ढालपुर पैरा ग्लाइडिंग साईट पर आज एक हादसा होते-होते बच गया। हवा के झोंके से पैराग्लाइडर दूसरी दिशा में चला गया

और और पायलट ने होशियारी दिखाते हुए शीशामाटी में एक लेंटल पर पैराग्लाइडर उतारा। बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ से पर्यटक व पायलट दोनों की जान बच गई है।
