तुफान मेल न्यूज, केलांग 14 जून
सहायक उपायुक्त, उपायुक्त लाहौल स्पीति संकल्प गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला लाहौल स्पीति के सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने से बंचित रहे पात्र किसानों को लाभ देने हेतु 5 जून से 15 जून 2024 के मध्य परिपूर्णता शिविर का आयोजन करने बारे आदेश जारी किए गए हैं।अतः उपरोक्क्त योजना के अंतर्गत सभी वंचित पात्र किसानों से निवेदन है कि वे इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु अपने तहसील, उप-तहसील या पट्वार कार्यालय में यथाशीघ्र संपर्क करें। सहायक आयुक्त ने सभी वंचित पात्र किसानों से निवेदन किया है

कि वे पंजीकरण हेतु अपने साथ अपने व् अपने पति,पत्नी व 18 बर्ष के कम उम्र के बच्चे (यदि हो) की आधार कार्ड की प्रति व बैंक खाता की एक प्रति लेकर उपरोक्त कार्यालय में संपर्क करें । सहायक आयुक्त ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत जिन पजीकृत किसानों ने अभी तक ई -केवाईसी (E-KYC) बैंक खाता को आधार के साथ लिंक करवाने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवाई है वे यथाशीघ्र ई -केवाईसी की प्रक्रिया को अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र, तहसील,उप-तहसील या पट्वार कार्यालय में बैंक खाता को आधार के साथ लिंक करवाने की प्रक्रिया को अपने सम्बंधित बैंक कार्यालय में पूर्ण करवाकर इस योजना का सुचारू रूप से लाभ लेना सुनिश्चित करें ।