भुंतर थाना में मामला दर्ज, तलाश में जुटे परिजन
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। कुल्लू जिला भुतर थाना के अंतर्गत हुरला थरास में घास काटने गई एक महिला लापता हो गई है। घटना दोपहर करीब 12 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 55 वार्षिय मीरा देवी घास लाने के लिए घर से निकली तो घास काटते समय उसका पांव फिसल गया और वह सीधे ब्यास नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि महिला राहतर (नगवाईं पुल) घास काट रही थी कि अचानक उसका पैर फिसला व ब्यास में गिर गई। घटना का पता लगते ही ग्रामीण व परिजन राहत व बचाव के लिए दौरे लेकिन महिला को कोई अता-पता नहीं लगा। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत भंतर थाना पुलिस को दी। महिला के पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गांव थरास डाकघर हुरला जिला कुल्लू ने बताया इस बारे में भुंतर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वही भुंतर थाना के कार्यकारी प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि भुंतर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और महिला की तलाश जारी है।