तुफान मेल न्यूज, मनाली
देखें वीडियो,,,,,
हिमालयन पब्लिक स्कूल मनाली के पर्यावरण प्रेमियों को किशन लाल ने किया सम्मानितकुल्लू। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के ब्रेंड ग्रीन मैन पर्यावरण विद किशन लाल ने हिमालयन पब्लिक स्कूल मनाली के उन छात्रों व अध्यापकों को सम्मानित किया जो पर्यावरण के क्षेत्र में वेहतरीन कार्य कर रहे हैं।

इसके अलावा उन होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफल कार्य किए हैं चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या फिर खेलकूद का। इस अवसर पर किशन लाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन उन स्कूलों में जाकर उन होनहार छात्रों को सम्मानित करती है जो पर्यावरण व समाज के क्षेत्र में वेहतर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमालय को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सब का कर्तव्य हैं और हमारा प्रयास है कि हिमालय का भविष्य इससे अवगत हो और भविष्य में भी यह मुहिम जारी रहे। आज का बच्चा कल का देश का भविष्य है इसलिए बच्चों में पर्यावरण के प्रति संस्कार आज से डालने होंगें।

इस अवसर पर हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने किशन लाल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने यहां आकर भव्य आयोजन किया है और स्टाफ व होनहार छात्रों को सम्मानित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में इस तरह के कोई भी पर्यावरण संबंधित व समाजसेवा से संबंधित कोई भी कार्य हो उसमें हमारे स्कूल की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और हमारा पूरी तरह से सहयोग रहेगा।

गौर रहे कि किशन लाल कई वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें ग्रीन मैन की उपाधि के साथ-साथ कई आवार्ड देश व विदेश में मिल चुके हैं।