तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन कुल्लू की मासिक बैठक सोमवार को ढालपुर में हुई। इसकी अध्यक्षता संगठन की महिला अध्यक्ष धनवंती ठाकुर ने की। बैठक में गुरिल्लाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। अखिल भारतीय गुरिल्ला संगठन के चेयरमैन प्रीतम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में गुरिल्लाओं की कम हाजिरी पर चिंता जाहिर की गई।

यह प्रस्ताव पारित किया कि जो गुरिल्ला बिना बताए बैठक में नदारद रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। तीन बैठकों में गैर हाजिर रहने वाले गुरिल्ला की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।प्रीतम ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे गुरिल्लाओं के मामले की आगामी 9 जुलाई को सुनवाई होगी। इससे पहले विभिन्न सर्किलों से आए हुए गुरिल्लाओं ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान कुल्लू सर्किल के प्रधान अनूप राम, योग राज, स्वर्ण कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुनी लाल, नानक चंद आदि मौजूद रहे।