29 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना देखें वीडियो,,,,


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग को बनाया आदर्श मतदान केंद्र

तीन महिला मतदान केंद्र किए गए स्थापित – अंतिम पूर्वाभ्यास के बाद भेजी पोलिंग पार्टियां

तुफान मेल न्यूज, काजा।

देखें विडियो,,,,,

स्पीति खंड में लोकसभा आम चुनाव के तहत मंडी संसदीय सीट और लाहुल स्पीति विधानसभा उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को अंतिम पूर्वाभ्यास करवाया गया। इसके बाद 29 पोलिंग मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं। इसके अलावा 11 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई है।

स्पीति में इस बार तीन महिला मतदान केंद्र बनाए गए है जहां पर सारी पोलिंग पार्टी स्टाफ में महिलाओं को तैनाती की गई है। इनमें खुरिक, कीह और क्यूलिंग मतदान केंद्र शामिल है। वही विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र ताशीगंग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही ताशीगंग और गयू मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्र है यहां पर अलग से सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।

इस पूरे चुनाव में 168 के करीब पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स शामिल है। पोलिंग पार्टियों को 8 एचआरटीसी और तीन टेंपो ट्रेवलर के माध्यम से मतदान केंद्र के लिए भेजा गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने स्पीति वासियों से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए 1 जून को मतदान केंद्रों के पहुंचे।पोलिंग पार्टियों को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी।

इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर भी उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की मतदान के दौरान जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें और पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। कनेट ने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी ने कहा कि कार्यक्रम में चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो, इसीलिए चुनाव संपन्न कराने के लिये अधिकारियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दायित्वों से अवगत कराया। साथ ही मॉक पोल की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से समझाया गया।स्पीति को छह सेक्टर में बांटा गया है। इसमें एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगीकी अगुवाई में सेक्टर एक में मनीष आर्य एक्सईएन विद्युत विभाग को नियुक्त किया गया है ।

उनके आधीन लोसर, कियामो, हंसा, खुरीक और रंगरीक मतदान केंद्र शामिल है । वही सेक्टर 2 में दिनेश ठाकुर एसएमएस बागबानी विभाग को तैनात किया गया है । इनके आधीन चिचिम, किब्बर, ताशीगंग और कीह मतदान केंद्र है। सेक्टर तीन के तहत हिक्क्म, लांगचा, लिदांग और डेमुल मतदान केंद्र है और सुरेश नेगी सहायक अभियंता लोक निर्माण को तैनात किया गया है। तेंजिन दोर्जे सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग को सेक्टर 4 का जिम्मा दिया गया । इनके अधीन काजा, क्यूलिन्ग,लालुँग, ढंखर और माने गोंगमा शामिल है। तारा चंद सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग को सेक्टर 5 में तैनात किया गया है इनके अधीन गयु, हुरलिंग, ताबो, पोह मतदान केंद्र है। सेक्टर 6 तहत गुलिंग, टंगती योंगमा, संगनम, मूद, खर और तेलिंग मतदान केंद्र है और तेंजिन शर्प सहायक अभियंता लोक निर्माण को सेक्टर प्रभारी लगाया गया है । स्पीति में 29 मतदान केंद्रस्पीति में कुल 29 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है । स्पीति में कुल 8514 मतदाता है जिसमें 4366 पुरुष मतदाता और 4148 महिला मतदाता शामिल है।

इसके अलावा मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अग्रलिखित है। लोसर 373, क्यामो 115, हंसा 323, हल 321, खुरिक 252, रंगरीक 500 चीचम 289, किब्बर 328, ताशीगंग 62, कीह 213 , हिक्क्म 219, लांगचा 151, काजा 827, क्यूलिंग 167, लिदांग 248, डेमुल 272, लालुंग 410, ग्यू 177, हुर्लिंग 128, ताबो 516, पोह 337, धंखर 305, माने योंगमा 404, गुलिंग 559, तंगती योंग्मा 165, सगनम 350, मूद 169 , खर 112 और तेलिंग 222 मतदाता है। ताशीगंग में कुल 62 मतदाता विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में कुल 62 मतदाता है।

इसमें 37 पुरुष मतदाता और 25 महिला मतदाता है। 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित ताशीगांग मतदान केंद्र को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान आसान बनाने हेतु आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया गया है। ताशीगंग मतदान केंद्र इसलिए खास है क्योंकि यह दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह मतदान केंद्र पूरी दुनिया के सामने आया था। ताशीगंग गांव में मतदान केंद्र पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थापित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!