कुल्लू में पत्रकार वार्ता में बोले हिमाचल जनता पार्टी के उम्मीदवार
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कांग्रेस और भाजपा ने क़ुल्लू-मनाली और लाहुल की अनदेखी की है। न् तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कर पाए हैं और न ही शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत ढांचा खड़ा कर पाए हैं। यह बात मंडी लोकसभा क्षेत्र से हिमाचल जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश सैनी ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि यहां से मंडी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार को लोगों ने बारी बारी जिताकर सांसद भेजा लेकिन उन्होंने उसके बाद मंडी लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं किया।

लिहाज़ा आज हालात यह हैं कि क़ुल्लू मनाली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। छोटी छोटी बीमारी के इलाज के लिए नेरचौक, शिमला और चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल क़ुल्लू में दोनों दलों से जीतने बाले सांसद सुविधाएं नहीं जुटा पाए हैं जबकि राज्य में भी दोनों दलों को सरकार बनाने का मौका मिला है।
जबकि शिक्षा के क्षेत्र का भी यही हाल बना हुआ है। साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी क़ुल्लू मनाली और लाहुल को वो सुविधाएं नहीं दे सकें हैं जो वास्तव में मिलनी चाहिए थी।

उन्होंने मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि मुझे इस लोकसभा चुनाव में वोट देकर जिताएं ताकि क़ुल्लू, मनाली लाहुल के साथ साथ पूरे मंडी लोकसभा क्षेत्र का विकास किया जा सके।