Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत शिली राजगिरि में देवता आदि ब्रह्मा के प्राचीन देव स्थल पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत प्रधान व उप प्रधान की मनमानी के चलते देव स्थल पर जेसीबी लगाकर सड़क निकाली जा रही है जबकि इसी स्थान पर काहिका उत्सव का आयोजन होता है। आदि ब्रह्मा देव कमेटी ने एतराज जताते हुए कहा है कि यदि यह छेड़छाड़ नहीं रोकी गई तो विशाल धरना होगा। देव कमेटी ने बताया कि ग्राम पंचायत शिली राजगिरी के रोलगी गांव में देवता के प्राचीन मैदान से सड़क निर्माण का कार्य किया गया है। जबकि यह देवता का प्राचीन स्थल है और यहां पर देवता के काहिका के अलावा कई अन्य देव कार्य होते हैं। जिस कारण देव कार्य में व्यवधान पड़ेगा।
देव कमेटी ने कहा कि वे सड़क निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि देवता के प्राचीन स्थल को उजाड़कर सड़क निर्माण उचित नहीं है। इससे देव आस्था पर चोट पहुंची है और देव परंपरा खंडित हो गई है। उन्होंने कहा कि सड़क देव स्थल से कुछ दूरी से भी निकाली जा सकती थी। गौर रहे कि देवताओं के प्राचीन स्थलों पर छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है और देवता की बिना अनुमति से यहां पर किसी तरह की मशीनरी का प्रयोग नहीं होता है। स्थानीय लोगों व देव कमेटी ने जिला प्रशासन खासकर डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मांग की है कि इस कार्य को शीघ्र रोका जाए अन्यथा स्थानीय लोगों व देव कमेटी को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। देवता के कारदार उत्तमराम,देव कमेटी के उपप्रधान महेंद्र सिंह व नंबरदार यशपाल ने बताया कि पंचायत के प्रधान डोले राम व उपप्रधान जीत राम द्वारा यह मनमानी की जा रही है जिसे तुरंत रोकना चाहिए।