तुफान मेल न्यूज, मंडी।
देखें वीडियो,,,
मंडी जिला के थुनाग के बगलयारा नाला में टेम्पो खाई में गिरा है । इस हादसे में एक की मौत हो गयी है जबकि दूसरा घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार यह टेम्पो में दो सगे भाई सवार थे और चेलचोक कोटी के निवासी बताये जा रहे है।

यह दोनों मेले में मनियारी की दुकान लगाने निकले थे की यह हादसे के शिकार हो गए हैं। यह हादसा सुबह 5 बजे घटित हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
