तूफान मेल न्यूज,कुल्लू/केलांग।
आज सुवह-सुवह एक फेक न्यूज ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा कर रख दी। बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी की गई और इस नोटिफिकेशन में कांग्रेस द्वारा राम लाल मार्कंडेय को लाहुल-स्पीति विधानसभा से टिकट दर्शाया गया।

सोशल मीडिया में यह फेक नोटिफिकेशन काफी वायरल हुई। जब इसके तथ्य तक जाने का प्रयास किया गया तो पता चला कि नोटिफिकेशन भी फेक है और न्यूज भी। कांग्रेस कार्यालय से पता करने पर पता चला कि अभी तक लाहुल-स्पीति विधानसभा के लिए इस तरह की कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है।