तुफान मेल न्युज,कुल्लू
कुल्लू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक बुधवार को कुल्लू में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव युवराज वर्मा ने की। इस बैठक में कुल्लू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने 4 और 5 मई को ढालपुर मैदान कुल्लू में जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न दौड़, कूद और थ्रो होंगे। जो एथलीट मानकों को पूरा करेंगे, उन्हें धर्मशाला में होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले जिला कार्यक्रम 27 और 28 अप्रैल को आयोजित किया जाना था, लेकिन प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण इसे रद्द कर दिया गया था, इसलिए, अब जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 और 5 मई को ढालपुर मैदान कुल्लू में आयोजित की जाएगी। युवराज ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए आप हमारे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
युवराज वर्मा, सचिव- 9805108100
विजय ठाकुर, तकनीकी सलाहकार- 9816316327
एकलव्य भारद्वाज, मीडिया प्रशासक- 8894646233