तुफान मेल न्यूज, बंजार
एसडीएम बंजार पंकज शर्मा लगभग सात घंटे की थकने वाली पैदल यात्रा करके शाक्टि पहुंचे और पिछली साल आयी आपदा से आयी नुक़सान और चल रहे प्रगति कार्यों का निरक्षण किया ।
पंकज शर्मा ने शाक्टि ग्राम के लोगों की जनसमास्याओं सुनी और विभागों को दिशानिर्देश भी दिये ।

पंकज शर्मा ने शाक्टि में मतदान केन्द्र का दौरा भी किया , शाक्टि ग्राम में अभी तक बिजली नहीं पहुँची है और सोलर पैनल्स के माध्यम से ही मतदान केंद्र को सुचारू ढंग से चलाया जाएगा और इस बार मतदान के लिए अतिरिकत सोलर पैनल्स की भी व्यवस्था की गई है ।
एसडीएम पंकज शर्मा ने शाक्टि में राजकिया पाठशाला का भी दौरा किया और वहाँ पर और अथिक मूलभूत सुविधाएँ बड़ाने के दिशा निर्देश दिये ।
पंकज शर्मा ने शाक्टि स्कूल के विद्यार्थियों से भी चर्चा की ।

पंकज शर्मा ने स्थानीय जनमानस से आने वाले मतदान के लिए आग्रह और प्रेरित भी किया और वहाँ पर ईसीआई की स्वीप ऐक्टिविटीज़ से मतदाताओं को जागरूक किया
एसडीएम बंजार ने पिछली साल आयी आपदा ग्रस्त स्थानों का निरक्षण भी किया और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की ।
एसडीएम बंजार ने शाक्टि में आपदा प्रबंधन में हैलीपैड के लिए कुछ स्थानों का निरक्षण और उन्हें चिन्हित भी किया ताकि पिछली साल जैसी आयी आपदा जैसी स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके
एसडीएम ने शाक्टि में निर्माणाधीन फ्लड रिलेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम जिससे की बाढ़ जैसे हालत की समय रहते जानकारी उपलब्ध हो सकेगी का भी निरक्षिण किया और एचपीपीसीएल को कार्य जल्दी पूरा करने के दिशा निर्देश दिये ।

एसडीएम बंजार अतिदुर्गम क्षेत्र मरोड़ ग्राम भी पहुँचे जो शाक्टि से तीन घंटे का पैदल रास्ता है । एसडीएम बंजार ने मरोड़ ग्रामवासियों की समस्यों को सुना और विभिन्न विभागों को दिशानिर्देश दिए एसडीएम ने मरोड़ ग्राम वसियों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आह्वान भी किया ।