तूफान मेल न्यूज ,केलांग
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चंद चौहान 30 अप्रैल, बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार एवं सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने उन्हें टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। खेम चंद ने 30 जनवरी 1999 को जिला चम्बा के किलाड़ उपमंडल से सहायक लोक संपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवा यात्रा आरंभ की थी।

उन्होंने चम्बा, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों में कुल 26 वर्ष 3 महीने तक विभाग को अपनी उत्कृष्ट और अनुकरणीय सेवाएं प्रदान कीं। उनका कार्य के प्रति समर्पण और अनुशासन सदैव स्मरणीय रहेगा। सेवानिवृत्ति समारोह में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित किया और उनके स्वस्थ, सुखद व समृद्ध भविष्य की कामना की। खेम चंद का कार्यालयीन सहयोग, सभी कर्मचारियों के साथ मधुर संबंध और प्रेरणादायक कार्यशैली प्रशंसनीय रही है।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कृष्णा चौहान, पुत्र हर्ष चौहान, ध्वनि सहेजक पदम सिंह, तकनीकी सहायक सुभाष चंद, लिपिक सन्नी कुमार, वाहन चालक जगदीश कुमार सहित शांति देवी, कांता देवी और अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

लाहौल स्पीति जिला के प्रेस क्लब के सदस्यों ने जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चंद चौहान को सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया सम्मानित