Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
काष्ठकुणी शैली में बनाए गए मंदिर की प्रतिष्ठा में उमड़ा लोगों का जनसैलाव
तुफान मेल न्यूज, सैंज
मंदिर देहुरी स्थित दुर्गा माता मंदिर की रविवार को विद्धिवत प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की गई । कोठी बनोगी की आराध्या देवी दुर्गा माता के सम्मान में तैयार किए गए मंदिर के निर्माण में करीब एक वर्ष का समय लगा । काष्ठकुणी शैली में बनाए गए मंदिर की प्रतिष्ठा में लोगों का जनसैलाव उमड़ा जिसमें सैंजघाटी सहित विभिन्न क्षेत्र के देवलुओं व राजनेताओं ने भाग लिया । प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग ले रहे विभिन्न देवी-देवताओं के कारकूनों का देवता कमेटी ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया ।
दुर्गा माता के कारदार किशन सिंह ने बताया कि इससे पहले देहुरी में कंक्रीट का मंदिर था जो काफ़ी पुराना हो चुका था जिसे माता के आदेश के बाद अब नए सिरे से काष्ठकुणी शैली में तैयार किया । माता के पुजारी रोशन लाल शर्मा, लीलाधर शर्मा, ओम दत्त, कुलदीप गौत्तम आदि ने बताया कि शनिवार शाम से ही प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देवविधि व शास्त्र अनुसार गर्भगृह में माता का प्रवेश, वरुण यात्रा आदि परंपरा को निभाया गया । ऊधर प्रतिष्ठा में हजारों की संख्या में जनसैलाव उमड़ा वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा एवं सांसद प्रतिभा सिंह, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, एपीएमसी अध्यक्ष कुल्लू एवं लाहौल स्पीति राम सिंह मिंया, पूर्व सांसद एवं रघुनाथ के छड़ीवरदार महेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आज़ाद, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक हितेश्वर सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव दुष्यंत ठाकुर, सेवादल जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश शर्मा, बंजार कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तेजा ठाकुर, जिला कुल्लू कारदार देवी-देवता संघ के महासचिव टी सी महंत, बंजार ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा पिंगला भंडारी, बड़ा छमाहूं कोटला के कारदार मोहन सिंह, कनौन के भीमी राम, लक्ष्मी नारायण रैला के कारदार जगरनाथ सहित गाड़ादुर्गा बांदल, बूढ़ा सराहनी बागा सराहण तथा लक्ष्मी नारायण धाऊगी सहित तमाम देवी देवताओं के कारकूनों ने शिरकत की । उल्लेखनीय है कि कोठी बनोगी की आराध्या देवी माँ दुर्गा माता का मंदिर एक वर्ष में वन कर तैयार हो गया है । मंदिर की प्रतिष्ठा देवविधि शास्त्र परंपरा के अनुसार रविवार को संपूर्ण हुई है जिसमें जिला कुल्लू के अलावा अन्य जिलो के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । साल 1990 में बने पुराने मंदिर का निष्पादन कर अब पहाड़ी शैली (काष्ठकुणी) में मंदिर बनाया गया है। करीब दो करोड़ की लागत से बनाए गए मंदिर को लेकर हारियानों में खासा उत्साह है।